Wednesday 15 August 2018

Rajasthan Police Constable Result 2018

Rajasthan Police Constable Result 2018: 
Rajasthan Police Constable Exam 2018 results जल्द जारी किए जाएंगे। वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) 20 अगस्त से शुरू होगा। लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट देना होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। हालांकि अभी लिखित परीक्षा के परिणाम भी जारी होने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 18 अगस्त तक जारी हो सकते हैं। राजस्थान पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में लाखों की तादाद में उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। परीक्षा 14 और 15 जुलाई को हुई थी। बता दें राजस्थान पुलिस में सिपाही के कुल 13,142 पदों पर भर्ती होनी है।
सिपाही भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 22 जुलाई 2018 को जारी की गई थी। लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को 5 km की दौड़ और अन्य शारीरिक मानक पूरे करने होंगे। 20 मिनट से ज्यादा समय में दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 10 अंक मिलेंगे। वहीं 20 मिनट से कम में दौड़ पूरी करने वालों को 15 अंक मिलेंगे। शारीरिक परीक्षा के एडमिट कार्ड police.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। यहां से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें।
राजस्थान पुलिस ने 13,142 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। इन पदों पर बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए थे और 15 लाख के करीब उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा 4 फेज में हुई थी। परीक्षा के दो फेज शनिवार (14 जुलाई) और दो फेज रविवार (15 जुलाई) को हुए थे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राज्य में सभी सेंटर्स पर इसके लिए करीब 14,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।